जिओ ने किए नए प्लान्स लॉन्च 2017

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए नए प्लान्स, धन धना धन ऑफर में बड़ा बदलाव

Online Tricks 15 Jul. 2017 12:09

नई दिल्ली। एंट्री के साथ ही पहले फ्री में 4जी डाटा और कॉलिंग की सुविधा देकर धूम मचाने वाले रिलायंस जियो ने बाद में बेहद सस्ते दरों में ग्राहकों के लिए कई अहम प्लान लेकर आई। अब एक बार फिर से रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्लान्स की शुरुआत की है। रिलायंस जियो के ये खास प्लान्स पोस्ट और प्रीपेड दोनों ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। हालांकि इन प्लान्स को लेकर खास शर्त रखी गई है...
ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो लाया नए प्लान्स



धन धना धन ऑफर में किए अहम बदलाव

बेहद सस्ते प्लान लाकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने वाला रिलायंस जियो एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए कई खास प्लान्स लेकर आया है। रिलायंस जियो ने अपने धन धना धन ऑफर में अहम बदलाव करते हुए प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए खास ऑफर पैक्स की शुरुआत की है। इसमें एक ऑफर पैक 349 रुपये का है, जबकि दूसरा 399 रुपये का है।

जियो के प्लान्स में फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा

जियो इन प्लान्स के जरिए ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है, इसके साथ-साथ रिलायंस जियो के नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। हालांकि इसमें खास शर्त है कि ये प्लान्स केवल जियो प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। आखिर जियो के नए धन धना धन ऑफर्स में क्या है, पढ़िए आगे...

प्रीपेड ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो का क्या है खास प्लान्स

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास प्लान्स की शुरुआत की है। रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स 19 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक है। इसमें एक नया प्लान 349 रुपये का है। इसके साथ-साथ जियो ने 309 रुपये के प्लान्स में भी वैलिडिटी और डाटा सुविधाओं में बढ़ोतरी की है। जियो के नए 349 रुपये के रिचार्ज प्लान में 20 जीबी 4जी डाटा के साथ-साथ 56 दिनों की वैलिडिटी की सुविधा मिलेगी।

रिलांयस जियो के प्रमुख प्रीपेड प्लान्स पर एक नजर

19 रुपये: 1 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/असीमित एसएमएस, 200 एमबी डाटा
49 रुपये: 2 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/असीमित एसएमएस, 600 एमबी डाटा
96 रुपये: 7 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/असीमित एसएमएस, असीमित
149 रुपये: 28 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/300 एसएमएस फ्री, 2जीबी डाटा
309 रुपये: 56 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 56 जीबी, 1 जीबी प्रतिदिन
349 रुपये: 56 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 10+10 जीबी
399 रुपये: 84 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 84जीबी, 1 जीबी प्रतिदिन

प्रीपेड प्लान्स 19 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक

509 रुपये: 56 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 112 जीबी, 2 जीबी प्रतिदिन
999 रुपये: 90 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 90 जीबी डाटा
1999 रुपये: 120 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 155 जीबी डाटा
4999 रुपये: 210 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 380 जीबी डाटा
9999 रुपये: 390 दिन की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 780 जीबी डाटा

रिलांयस जियो के नए पोस्टपेड प्लान पर एक नजर

309 रुपये: दो महीने की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 60 जीबी (1जीबी डाटा प्रतिदिन)
349 रुपये: दो महीने की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 20 जीबी डाटा (10+10)
399 रुपये: तीन महीने की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 90 जीबी डाटा (1जीबी डाटा प्रतिदिन)
509 रुपये: दो महीने की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 120 जीबी डाटा (2 जीबी डाटा प्रतिदिन)
999 रुपये: दो महीने की वैलिडिटी, असीमित वॉयस कॉल/एसएमएस, 90 जीबी डाटा

Post a Comment

Previous Post Next Post